Video Editing Career in India|Top 10 भारत में वीडियो एडिटिंग का करियर|

जब आप Youtube, Instagram, Facebook, Shorts or Reels देखते होंगे|तो क्या आप कभी सोचा है. कि यह आकर्षण प्रोफेशनल और मजेदार वीडियो कैसे बनाई जाती है| इनके पीछे का जादू क्या होगा|नहीं

तो आपको मैं यही जादू के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं| और यह भी बताने वाले हैं, कि Video Editing Career in India कैसा है? इससे आप भविष्य में क्या-क्या कर सकते हैं| इसमें आपका फ्यूचर कैसा होगा|इस सब बातें आपको मैं विस्तार से बताने वाला हूं |तो चलिए शुरू करते हैं

इस ब्लॉग में मैं आपको हम शुरुआती से लेकर कमाई करने तक पूरा रास्ता समझाएंगे| यह सिर्फ टेक्निकल बातें नहीं है, बल्कि यह वह बातें हैं| जो कोई आपको नहीं बताया इसलिए मेरे ब्लॉग के साथ बने रहे|

Video Editing क्या होता है?

Video Editing का मतलब होता है किसी वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को एक तरह जोड़ना, काटना, सजना, सुधारना और म्यूजिक ऐड करना| वह देखने में सुंदर-सुंदर और कहानी सुनने वाला लगे, जिससे लोग अट्रैक्ट हो|

एक वीडियो है, जो बिना एडिटिंग का है| Video Editing Career in India. वह कैसा लगा लगेगा आप सोचिए |अगर आप उसमें एडिटिंग के माध्यम से उसको एक अच्छी कहानी, भावना, और अच्छा एनीमेशन डालकर बदल देते हैं|

1.Video Editing एक शानदार करियर विकल्प है |

भारत में लगातार वीडियो एडिटिंग की मांग बढ़ रही है जैसे

हर ब्रांड, युटुब, कंपनी, एजेंसी को वीडियो की जरूरत है| वीडियो एडिटिंग के माध्यम से ही वीडियो अच्छी लगती है| तो इसकी मांग बहुत ज्यादा कंपनियों में है|

अगर आप Reels, Shorts, Ads, Tutorials, Music Videos यह सब बनाते हैं तो आप एक अच्छा खासा Monthly पैसा कमा सकते हैं|

2. आप Video Editing कम लागत में शुरुआत कर सकते हैं|

अगर आपके पास सिर्फ एक मोबाइल फोन है उससे आप सीख सकते हैं और इससे आप पैसा भी कमा सकते हैं

अगर आपके पास फ्री टूल और एप्स मौजूद है| Video Editing Career in India. तो आप एक महंगे कॉलेज या डिग्री की जरूरत नहीं है| सिर्फ आप एक मोबाइल फोन से, अपनी वीडियो एडिटिंग की शुरुआत कर सकते हैं|

3. Freelansing, Jobs or YouTube से कमाई कर सकते हैं|

अगर आप किसी को जानते हैं, कि वह वीडियो बनाता है| तो उससे बात करके उनका वीडियो लेकर आप एडिट करके आप उनसे पैसे कमा सकते हैं|

किसी Clients से काम लीजिए, और उनका Videos बना कर और उसे पैसा कमा सकते हैं|

Video Editing Career in India

Video Editing में करियर कैसे शुरू करें ?

1.अब मैं बताऊंगा की Video Editing में करियर कैसे शुरू करें ?

पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि, एडिटिंग किस – किस तरह की होती है|

टाइप कहां काम आता है|
1. Basic Editing Reels, Shorts, Daily Vlogs
2. Cinematic Editing Travel Videos, Documentaries
3. Commercial Editing Ads, Product Videos
4. Wedding/Event Editing शादी या फंक्शन की वीडियो
5. Educational Editing Tutorials, Courses, YouTube Teaching
6. Music Video Editing Lyrics Videos, Dance Videos

2. एक Tool/App चुनिए और सीखना शुरू कीजिए|

Video Editing Career in India.

मोबाइल यूज़र्स के लिए :-

1.CapCut (बेस्ट फ्री ऐप)

2.VN Video Editor

3.KineMaster

4.InShot

लैपटॉप यूज़र्स के लिए :-

1.DaVinci Resolve (फ्री और प्रोफेशनल)

2.Shotcut

3. Adobe Premiere Pro

शुरुआत में सिर्फ एक टूल को पकड़िए और हर रोज़ थोड़ी-थोड़ी प्रैक्टिस कीजिए।

3. YouTube या Free Course से सीखें|

आप जब शुरुआत कर रहे हैं, तो सबसे पहले फ्री में सीखने के लिए Youtube पर बहुत सारे ट्यूटोरियल है| जो आपको बिगनर से एडवांस लेवल तक सिखाता है| तो मैं आपको कुछ यूट्यूब चैनल बताने वाला हूं| Video Editing Career in India.

1.Think Media

2.Tech Raj, Technical Yogi

3.CapCut Tutorials by creators

4.Udemy/Skillshare

Youtube पर आप वीडियो देख रहे हैं| तो आप सिर्फ देखी नहीं, उससे कुछ समझिए और खुद वैसा बनाने का प्रयास करिए| जिससे आपके अंदर कॉन्फिडेंट बिल्डअप होगा|

4. आप खुद की Editing Projects बनाईए|

1. आप आप खुद का Vlog सूट कीजिए|

2.अपना Travel या Cooking Videos रिकॉर्ड करिए|

3.अपने दोस्तों के फोटो वीडियो को जोड़कर कुछ नया बनाया|

4.Music और Voiceover जोड़कर एडिट कीजिए|

अगर आप इस तरह का प्रेक्टिस कर रहे हैं| तो आपको सीखने से ज्यादा आपके अंदर कॉन्फिडेंट बिल्डअप होगा| जो आप एक बेहतर वीडियो एडिटर बन सकते हैं|

5. आप अपना Portfolio बनाईए|

आपका Portfolio का मतलब है| आपके Skills का Demo के रूप में किसी के सामने रिप्रेजेंट करना, इसको ही पोर्टफोलियो कहते हैं|

1. आप 3–5 अच्छे वीडियो बनाकर YouTube पर डालिए|

2. अपने Google Drive लिंक या Behance पर अपलोड कीजिए|

3. अपना Instagram पर Reels Showcase कीजिए|

Video Editing Career in India

अपना Portfolio वह चीज है| जो Clients और Recruiters को कहती है| कि देखो मैं यह कर सकता हूं|

6. Clients और Freelancing Sites से कमाना|

कहां से Clients मिल सकते हैं ?

1.Fiverr

2.Upwork

3.Freelancer

4.Facebook Groups

5.LinkedIn

अपना प्रोफाइल बनाएँ, अच्छे थंबनेल लगाएँ, अपनी सर्विस का वीडियो जरूर डालिए|

कुछ Lines जैसे कह सकते हैं|

“Hi, मैं एक Video Editor हूँ, जो Reels और YouTube Shorts बनाता हूँ| अगर आप कुछ Creative और Attention-Grabbing चाहते हैं|मैं मदद कर सकता हूँ|

7. धीरे-धीरे अपना Brand बनाइए|

1. Instagram पर Page बनाइए Reels & Tips डालिए|

2. YouTube चैनल शुरू कीजिए “Before / After” वीडियो शेयर करें|

3. Clients से Reviews और Testimonials लीजिए|

4. Logo, नाम, पहचान बनाइए|

आप Freelancer से Video Editing Brand बन सकते हैं| तो बहुत अच्छी बात है, इसके बाद आप धीरे-धीरे अपनी एक टीम बना सकते हैं|

Video Editing से कितनी कमाई हो सकती है ?

काम का टाइप शुरुआती कमाई
1. 1 Instagram Reel ₹100 – ₹500
2. 1 YouTube Video Edit ₹500 – ₹1500
3. Event/Wedding Video ₹2000 – ₹20000+
4. Freelance Monthly Work ₹10000 – ₹50000+
5. International Clients $100 – $1000 प्रति प्रोजेक्ट

आपको ध्यान रहे:- Video Editing Career in India. शुरुआत में कम रेट से शुरू करें| लेकिन क्वालिटी कभी काम मत करिएगा, यह ध्यान में बात हमेशा रखता है|

Extra Tips जो Beginner

  1. Editing सिर्फ Cut-Paste नहीं Storytelling है|
  2. सीखते वक्त धैर्य रखें, हर दिन थोड़ा-थोड़ा आगे बढ़ें|
  3. वीडियो में Sound का बहुत रोल होता है| म्यूजिक और वॉइस पर ध्यान दें|
  4. हर Client से Feedback मांगें और सीखें|
  5. Trend देखिए| कौन-सी स्टाइल चल रही है, क्या नया हो रहा है ?

Note :- अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो कोई बात नहीं- मोबाइल है ना|

अगर कोई सिखाने वाला नहीं है, तो आप Youtube से सीखिए|

अगर Clients नहीं मिल रहे हैं|तो पहले खुद के लिए बनाइए ,बाद में जरूर मिल जाएंगे| हर दिन कुछ नया सीखने का प्रयास करिए| जिससे आपके अंदर एक डेवलपमेंट होगा|आप एक अच्छे एडिटर के तौर पर जाने जाएंगे|

Leave a Comment