Video Editing के लिए Best Ai Tools
आज के समय में video editingBest Ai Tools for Video Editing Free करना बहुत ही आसान हो गया है| तो मैं आप सबको Best Ai Tools for Video Editing Free के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं| जैसा की आप सबको पता होगा कि आज के समय में वीडियो कंटेंट हर प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है, जैसे – YouTube, Instagram,Shorts, TikTok, Facebook और Snapchat हर जगह शॉर्ट और लॉन्ग वीडियो सबसे ज़्यादा देखे जाते हैं|
लेकिन वीडियो एडिटिंग हर किसी के लिए आसान नहीं होती, क्योंकि इसमें समय, मेहनत और एडिटिंग स्किल्स की ज़रूरत होती है| ऐसे में Ai Video Editing Tools ने गेम बदल दिया है| ये टूल्स एडिटिंग को तेज़, आसान और क्रिएटिव बना देते हैं| सबसे खास बात यह है कि, कई बेहतरीन Ai Video Editing टूल्स फ्री में भी उपलब्ध हैं|
इनसे आप बैकग्राउंड हटा सकते हो, ऑटो कैप्शन जोड़ सकते हो, ट्रांज़िशन बना सकते हो और यहां तक कि पूरा वीडियो सिर्फ टेक्स्ट से जेनरेट कर सकते हो| इस ब्लॉग में हम आपको Best Ai Tools for Video Editing Free के बारे में बताएंगे, जिनसे आप बिना पैसे खर्च किए प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं|
1. Capcut Ai
Capcut आजकल का सबसे पॉपुलर Ai Video Editing Tool है| यह खासकर शॉर्ट वीडियो, Reels, Shorts और TikTok एडिटिंग के लिए बेस्ट है| इसमें आपको ऑटो कैप्शन, बैकग्राउंड रिमूवल, Ai ट्रांज़िशन, फिल्टर्स और म्यूजिक सिंक जैसी – खूबियां मिलती हैं|Best Ai Tools for Video Editing Free
Capcut की सबसे अच्छी बात यह है कि, यह मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर मुफ्त उपलब्ध है| इसका Ai सिस्टम आपके वीडियो को सोशल मीडिया फ्रेंडली फॉर्मेट में बदल देता है|
उदाहरण के लिए, अगर आपका वीडियो वाइड है, तो Capcut उसे आसानी से Instagram Reels के पोर्ट्रेट फॉर्मेट में एडजस्ट कर देगा| शुरुआती लोग भी Capcut से आसानी से एडिटिंग कर सकते हैं, क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत सिंपल और यूज़र – फ्रेंडली है|

2. Runway ML Ai
Runway ML Ai एक एडवांस Ai Video Editing Tool है, जो आपको रचनात्मकता की नई दुनिया में ले जाता है| यह खासकर उन क्रिएटर्स के लिए है, जो वीडियो में विज़ुअल इफेक्ट्स और क्रिएटिविटी जोड़ना चाहते हैं|
Runway ML Ai की मदद से आप वीडियो से ऑब्जेक्ट्स हटाना, बैकग्राउंड बदलना, टेक्स्ट से वीडियो बनाना और ऑटो एडिटिंग कर सकते हो| इसका Gen-2 फीचर बहुत प्रसिद्ध है|Best Ai Tools for Video Editing Free
जिससे केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर आप पूरा वीडियो तैयार कर सकते हो|हालांकि इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स पेड हैं, लेकिन फ्री वर्ज़न में भी काफी टूल्स मौजूद हैं जो शुरुआती और मिड – लेवल क्रिएटर्स के लिए काफी हैं|
3. Pictory Ai
Pictory Ai खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो लंबे कंटेंट को छोटे वीडियो में बदलना चाहते हैं| यह आपके ब्लॉग, स्क्रिप्ट या आर्टिकल को लेकर उसे शॉर्ट वीडियो में बदल देता है|
YouTube Shorts और Instagram Reels के लिए यह टूल बहुत काम का है| Pictory Ai ऑटो सबटाइटल्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और हाइलाइट्स जोड़ता है| इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि, अगर आपके पास एडिटिंग का कोई अनुभव नहीं है|Best Ai Tools for Video Editing Free
तब भी आप आसानी से Pictory Ai से वीडियो बना सकते हो|इसका फ्री प्लान सीमित है, लेकिन शुरुआती एडिटर्स के लिए यह परफेक्ट टूल है|
4. InVideo Ai
InVideo Ai वीडियो एडिटिंग को बेहद आसान बना देता है| इसमें आपको सैकड़ों फ्री टेम्पलेट्स मिलते हैं, जिनसे आप मिनटों में प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हो| InVideo का Ai फीचर आपके कंटेंट को ऑटोमैटिक एडिट करता है, और आपको ट्रांज़िशन, टेक्स्ट और म्यूजिक के सुझाव भी देता है|
मार्केटिंग और बिज़नेस वीडियो के लिए InVideo Ai बहुत पॉपुलर है| खासकर जो लोग प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना चाहते हैं, उनके लिए यह टूल शानदार है। इसमें Text – to – Video फीचर भी है, जिससे आप स्क्रिप्ट डालकर वीडियो बना सकते हो|Best Ai Tools for Video Editing Free
5. Descript Ai
Descript एक Ai पावर्ड टूल है, जो वीडियो एडिटिंग को टेक्स्ट की तरह आसान बना देता है| इसका मतलब है कि, आप वीडियो को एडिट करने के लिए टेक्स्ट को डिलीट या एडिट करते है|और वीडियो अपने आप बदल जाता है|
इसमें Overdub फीचर है, जिससे आप अपनी आवाज़ क्लोन कर सकते है|और वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है|
पॉडकास्ट और ट्यूटोरियल वीडियो के लिए Descript बहुत उपयोगी है| इसमें ऑटो सबटाइटल्स और स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसी खूबियां भी हैं| इसका फ्री वर्ज़न शुरुआती एडिटर्स के लिए बेहतरीन है|
6. Synthesia Ai Tools
Synthesia उन क्रिएटर्स के लिए शानदार टूल है, जो कैमरे पर आकर वीडियो रिकॉर्ड नहीं करना चाहते| इसमें आप केवल टेक्स्ट टाइप करते हो और Ai आपके लिए एक वर्चुअल अवतार और आवाज़ के साथ पूरा वीडियो बना देता है|
इसका इस्तेमाल खासतौर पर ई – लर्निंग, ट्यूटोरियल्स और कॉर्पोरेट वीडियो के लिए किया जाता है| सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी महंगे कैमरे या स्टूडियो की जरूरत नहीं पड़ती|
Free वर्ज़न में सीमित वीडियो बनाए जा सकते हैं, लेकिन डेमो और बेसिक प्रोजेक्ट्स के लिए यह बहुत काम का है।

7. Magisto Ai Tools
Magisto, Vimeo का Ai वीडियो एडिटिंग टूल है| यह छोटे बिज़नेस और सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है| इसमें आपको केवल वीडियो क्लिप्स अपलोड करने होते हैं| और बाकी काम Ai खुद कर देता है|
यह आपके कंटेंट के हिसाब से सही म्यूजिक, ट्रांज़िशन और इफेक्ट्स चुनता है| Magisto का फ्री वर्ज़न बेसिक फीचर्स देता है जो, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए काफी हैं| जो लोग जल्दी – जल्दी कंटेंट बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह टूल बेस्ट है|Best Ai Tools for Video Editing Free
8. Lumen5 Ai
Lumen5 Ai खासतौर पर ब्लॉगर्स और कंटेंट राइटर्स के लिए बनाया गया है| यह आपके ब्लॉग या आर्टिकल को एक आकर्षक वीडियो में बदल देता है| Ai आपके टेक्स्ट को पढ़कर सही विजुअल्स, म्यूजिक और ट्रांज़िशन चुनता है|
मार्केटिंग और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए Lumen5 Ai बहुत लोकप्रिय है|
इसका फ्री वर्ज़न सीमित है, लेकिन शुरुआत करने वालों के लिए काफी है| अगर आपके पास टेक्स्ट कंटेंट ज्यादा है, और आप उसे वीडियो में बदलना चाहते हैं, तो यह टूल आपके लिए परफेक्ट है|
9. FlexClip
Flexclip एक आसान और तेज़ Ai Video Editing Tool है| इसमें ढेर सारे टेम्पलेट्स और स्टॉक मटेरियल मौजूद हैं| यह टूल Text-to-Speech, Auto Subtitles और Smart Trimming जैसी सुविधाएं देता है|
Flexclip खासकर YouTubers और मार्केटर्स के बीच पॉपुलर है, क्योंकि इसमें एडिटिंग करना बेहद आसान है| इसका फ्री वर्ज़न छोटे प्रोजेक्ट्स के लिए पर्याप्त है|Best Ai Tools for Video Editing Free

10. Opus Clip Ai
Opus Clip Ai की मदद से लंबे वीडियो को छोटे क्लिप्स में बदल देता है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तुरंत अपलोड किए जा सकते हैं| यह टूल खासतौर पर कंटेंट रिपर्पजिंग के लिए बहुत उपयोगी है|
Ai वीडियो के सबसे इंट्रेस्टिंग हिस्से चुनता है, और उन्हें शॉर्ट्स या Reels फॉर्मेट में बदल देता है| इसका फ्री वर्ज़न शुरुआती क्रिएटर्स के लिए काफी है|
11. Wisecut
Wisecut AI टूल वीडियो को ऑटोमैटिक एडिट करता है| यह खासकर लंबे वीडियो को छोटे और आकर्षक क्लिप्स में बदलने के लिए जाना जाता है| इसमें ऑटो सबटाइटल्स, म्यूजिक और स्मार्ट कट फीचर है|
Wisecut आपके वीडियो के ब्रेक और खाली हिस्सों को हटाकर उसे प्रोफेशनल बनाता है| यह टूल खासकर YouTube वीडियो और ऑनलाइन कोर्स बनाने वालों के लिए बहुत मददगार है|

12. Veed.io
Veed.io एक बेहद पॉपुलर AI Video Editing Tool है| इसमें आपको ऑटो सबटाइटल्स, बैकग्राउंड रिमूवल, म्यूजिक एडजस्टमेंट और Screen Recorder जैसी सुविधाएं मिलती हैं|
इसका इंटरफ़ेस बेहद आसान है और शुरुआती लोग भी इसे तुरंत सीख सकते हैं| फ्री वर्ज़न में वॉटरमार्क रहता है, लेकिन छोटे वीडियो प्रोजेक्ट्स के लिए यह बेहतरीन है|
13. Clipchamp
Clipchamp माइक्रोसॉफ्ट का Ai पावर्ड वीडियो एडिटर है| यह Windows 11 में पहले से मौजूद है और फ्री में उपलब्ध है| इसमें Text – to – Speech, टेम्पलेट्स और Smart Editing फीचर्स मिलते हैं| छोटे बिज़नेस, छात्रों और शुरुआती क्रिएटर्स के लिए यह बहुत उपयोगी टूल है|
14. HitPaw Online Video Editor
HitPaw एक ऑल – इन – वन Ai टूल है, जो Background Remover, Noise Reduction और Auto Subtitles जैसी सुविधाएं देता है| इसका ऑनलाइन वर्ज़न फ्री है और ब्राउज़र से सीधा चलाया जा सकता है| जो लोग जल्दी और बेसिक एडिटिंग करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है|
15. Kinemaster AI
Kinemaster पहले से ही मोबाइल एडिटर्स के बीच पॉपुलर है, और अब इसमें Ai फीचर्स भी शामिल हो चुके हैं| इसका फ्री वर्ज़न ऑटो ट्रांज़िशन, Ai फिल्टर्स और म्यूजिक सिंक देता है| यह खासतौर पर मोबाइल क्रिएटर्स और YouTubers के लिए शानदार टूल है|
Conclusion :-
आज के समय में फ्री Ai वीडियो एडिटिंग टूल्स ने कंटेंट क्रिएशन को सच में लोकतांत्रिक बना दिया है| अब बेहतरीन वीडियो बनाने के लिए महँगा सॉफ्टवेयर या हाई-एंड सिस्टम ज़रूरी नहीं| CapCut, Runway, Pictory, InVideo, Descript, Synthesia, Lumen5, Veed.io, Clipchamp, FlexClip, Wisecut, Opus Clip, Kinemaster जैसे – टूल्स ऑटो सबटाइटल, बैकग्राउंड रिमूवल, स्मार्ट कट, म्यूज़िक-सिंक, टेक्स्ट – टू – वीडियो, वॉइसओवर तक सब कुछ दे रहे हैं|
Note – यह 15 टूल को इस्तेमाल करके आप कहीं भी, या कहीं से भी आप आसानी से चंद मिंटो में आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं|